नालंदा(राकेश): नालंदा में एक पूर्व महिला मुखिया के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके कमरे में फंदे से झुलता पाया गया. जिसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. महिला एक दिन पहले मायके से आई थी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर का है. सक्सौल पंचायत की पूर्व मुखिया थी इस बार लगभग 1100 वोटों से चुनाव हार गई थी. घटना के संबंध में मृतका का पति कौशलेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी निशा देवी (40) कल शाम को मायके गई थी. आज सुबह से जब घर से लोग नाश्ता के लिए बुलाने गए तो कमरे का दरवाज़ा बंद था आवाज़ देने पर जब नहीं खोली तो गांव के सरपंच साहब को इसकी जानकारी दी गई.

उसके बावजूद जब वह दरवाज़ा नहीं खोली तो स्थानीय दीपनगर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब दरवाज़ा तोड़कर देखा तो दंग रह गए और पूर्व मुखिया घर के कमरे में फंदे से झूलती नज़र आई. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करा शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पति ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था न ही किसी से कोई झगड़ा झंझट हुआ है. वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला की मौत संदिग्ध बताई जाती है. मृतका को दो संतान है. वह गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसूआ गांव की रहने वाली है
