[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): सोमवार को सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. पिछली बार की तरह इस बार भी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए छात्राओं ने बाजी मारी है. जिले के लगभग सभी छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर अपने जिले का नाम रौशन किया है वही पटनासिटी के शिवम ड्रोलिया ने भी अपने जिले में परचम लहराया है. मारवाड़ी सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश ड्रोलिया के पुत्र शिवम ड्रोलिया ने कॉमर्स 12वीं के
परीक्षा में 98.75 प्रतिशत नंबर हासिल किया है जिससे
पटनासिटी वासियों में खुशी ली लहर है. शिवम के पिता ने बताया कि मारवाड़ी सेवा समिति एवं सिटी वासियों के लिए गर्व की बात है, वहीं इस मौके पर मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संग सभी सदस्यों ने संजीव देवड़ा ने शिवम ड्रोलिया एवं पिता राजेश ड्रोलिया को बहुत-बहुत बधाई दी है।