राना यादव को पंद्रह ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ किया गिरफ्तार!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">संवाददाता&lpar;सरफराज आलम&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> रुपौली पुलिस ने रुपौली क्षेत्र के सबसे बड़े स्मैक के कारोबार करने वाले 20 वर्षीय राना यादव को 15 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। प्रेस को जानकारी देते हुए रुपौली थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया गुप्त सूचना मिली थी&comma; रुपौली बस्ती निवासी राना यादव के द्वारा ब्राऊन शुगर का कारोबार किया जा रहा है&comma; जिसके बाद टीम बनाकर कर छापेमारी की गई। राना यादव को वासा पर से पंद्रह ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार राना यादव को एनडीपीएस एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> वही आपको यह भी बताते चलें शराबबंदी के बाद से ही रुपौली प्रखंड क्षेत्र के युवाओं को पहले एक सप्ताह तक फ्री में स्मैक का लत लगाया जब लत लग गया तब राना यादव पुरे रुपौली प्रखंड क्षेत्र में सप्लाई करने लगा है। वही सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार राना यादव का नेटवर्क अंतरजिला में फैला हुआ है&comma; राना यादव के द्वारा भागलपुर जिले के नवगछिया से लेकर कटिहार जिले के कदवा&comma;डूमर&comma; सहित मधेपुरा जिले के चौसा कलाशन सहित अन्य जगहों पर बड़ी पैमाने पर स्मैक की सप्लाई की जा रही थी। राना यादव के परिवार के अन्य लोगों के बारे में कहां जाता है यह लोग कोई कार्य नहीं करते हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वही राना यादव जबसे स्मैक के कारोबार में लगा है तबसे अकूत संपत्ति का मालिक हो गया। वहीं यह भी बताते चलें स्मैक के कारण कोई ना कोई घटना होते ही रहती है। रुपौली थाना क्षेत्र टीकापट्टी थाना क्षेत्र अकबरपुर ओपी क्षेत्र मोहनपुर ओपी क्षेत्र में होने वाली छीनतई की घटनाओं में भी स्मैकियों का ही हाथ रहता है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वही सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार रुपौली &comma; बिरौली बाजार&comma; बिरौली मिल चौंक&comma; बिरौली मछली पट्टी सहित कई जगहों पर स्मैक का कारोबार अब भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है बताया जाता है राना यादव के ही गैंग्स के ही लड़के स्मैक का कारोबार में पुड़ी तरह से लगें हुए हैं। वही रुपौली पुलिस के इस तरह की कारवाई के बाद स्मैक तस्करों में हरकंप मची हुई है। रुपौली पुलिस के हत्थे चढ़े रुपौली क्षेत्र के सबसे बड़े स्मैक तस्कर को लोकर सामाजिक संगठनों में काफ़ी खुशियां है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश