बलिया में कागजो में गड्ढा मुक्त हुई सड़कें

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">बलिया&lpar;संजय कुमार तिवारी&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> यूपी में योगी सरकार प्रदेश में कई बार गड्ढा मुक्त को लेकर अभियान चला चुकी है&comma; लेकिन हर बार की तरह यूपी की सड़कों के हाल सामने आते ही रहे है। हाल ही में सीएम योगी ने यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम&comma; पीडब्ल्यूडी और एलडीए को निर्देश दिया था निर्देशों के अनुसार&comma; सीएम योगी ने गड्ढा मुक्त अभियान की समय सीमा 30 नवंबर तक रखी थी अब हम आपको लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे दावे के बारे में बताते हैं। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लोक निर्माण विभाग के अनुसार&comma; गड्ढों को भरने का काम लगभग 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। जिन सड़कों को नया बनाने की जरूरत है&comma; उन पर काम किया जा रहा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वही बलिया के अधिशासी अभियंता का कहना है कि हमारे यहां जनपद बलिया से गड्ढा मुक्त 165 सड़कों का चयन किया गया था जिसकी कुल लंबाई 411 पॉइंट 24 किलोमीटर है 411 पॉइंट 24 किलोमीटर गड्ढा मुक्त हो गया है जो कि ग्रामीण श्रेणी और स्टेट हाईवे श्रेणी के मार्ग हैं और इसकी सत्यापन भी मुख्यालय की टीम द्वारा कर ली गई है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उनके द्वारा सड़क देखा गया सभी मापदंडों को देखा गया जो कि रिपोर्ट वह सीधे मुख्यालय को देंगे गड्ढा मुक्त सड़क पूरी तो नहीं हुई है लेकिन जो गड्ढा मुक्त के लिए सड़कों का चयन हुआ था 411 पॉइंट 24 किलोमीटर जो गड्ढा मुक्त करनी थी वह हो गई है और उसमें से नवीनीकरण और विशेष मरम्मत की भी सड़कें थी जिनका भी कार्य किया गया है और जो गड्ढा मुक्त 411 पॉइंट 24 किलोमीटर मीटर था<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> उस कार्य को 100&percnt; पूरा कर लिया गया है लेकिन विभाग का यह दावा हवा हवाई साबित हो रहा है आप साफ तौर पर यह तस्वीर देख सकते हैं जो यह सड़क हैं वह पूर राजवाहा की सड़क है जिसको मार्च माह में पहले गड्ढा मुक्त किया गया था जो इस समय सड़क की पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>यह सड़क लगभग एक साल तक नही चली और पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसे में सवाल उठता हैं कि क्या योगी राज में यूपी में बनने वाली सड़क की एक साल तक नही चलती और अधिकारी आठ साल चलने का दावा करते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या योगी सरकार में ऐसे भ्रस्ट अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्यवाही या ऐसे ही भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ती रहेंगी सड़कें।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी