अररिया-कोशिकापुर सीमा सड़क में गड्ढे व कीचड़ हो जाने से लोगों का फूटा गुस्सा, उतरे सड़क पर!

Advertisements

&NewLine;<p><strong>अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;strong> जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत स्थित वार्ड संख्या-07 स्थित बॉर्डर रोड की स्थिति जर्जर व गड्ढे तथा कीचड़ में तब्दील हो जाने से आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है&period; इससे गुस्साए लोगों ने आज शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में कोशिकापुर सीमा सड़क पर प्रदर्शन करते हुए विभागीय पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया। प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व संवेदक के द्वारा सड़क मरम्मत करने के नाम पर सड़क किनारे जेसीवी से मिट्टी डालकर काम बंद कर चला गया है। मिट्टी डालने से बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ हो जा रहा है। जिससे आने जाने वाले छोटे वाहनों को खासकर बाइक सवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से बाइक सवार को गड्ढे से बाइक को निकालने में वह चोटिल भी हो रहे है। इस बात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी हम ग्रामीणों के द्वारा दिया गया लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। इस मौके पर बालचंद पंडित&comma; रामप्रवेश पंडित&comma; सुबोध पंडित&comma; प्रभु कुमार दास&comma; प्रकाश दास&comma;पामा देवी&comma; सुलेखा देवी&comma; गुड़िया देवी&comma; ललिता देवी&comma; जितेंद्र दास&comma; मोहम्मद सलीम&comma; बेचन दास&comma; बुधनी देवी&comma; जामुन देवी&comma; दुखनी देवी&comma; रुणा देवी&comma; शंभू दास&comma; रिंकू देवी&comma; रंजू देवी&comma; कलिया देवी&comma; अहिल्या देवी&comma; कारो देवी&comma; कंचन देवी&comma; परेश यादव&comma; सोनी देवी&comma; मुन्नी देवी&comma; डोमी मियां&comma;लालो मियां&comma;बच्चू मियां&comma; आदि ने कहा की सड़क निर्माण विभाग के द्वारा अगर समय रहते गड्ढे को नहीं भरा गया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जवाबदेही निर्माण विभाग का होगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><em>क्या कहते हैं वार्ड सदस्य ताराचंद पंडित<&sol;em><&sol;strong><strong>&colon;-<&sol;strong><br>इस बाबत वार्ड सदस्य ने बताया कि कुछ महीने पूर्व सड़क मरम्मत के नाम पर संवेदक के द्वारा सड़क किनारे मिट्टी डाला गया। लेकिन मरम्मत नहीं कर मिट्टी डालकर ही संवेदक चला गया। मिट्टी डालने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को मेरे द्वारा दिया गया लेकिन आज तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><em>समाजसेवी व स्थानीय शिक्षक ललन दास<&sol;em><&sol;strong><strong> ने बताया<&sol;strong> कि यह सड़क काफी चालू सड़क है प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है&comma; लेकिन कई दशक बीत गए आज तक इस सड़क का मरम्मत व निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><em>वार्ड पंच तारानंद यादव<&sol;em><&sol;strong><strong> कहते हैं<&sol;strong> कि विभागीय लापरवाही व उदासीनता के कारण यह सीमा सड़क का यह हाल बना है&comma; किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी ने इस सड़क का आज तक सुध नहीं लिया। जबकि इसी सड़क किनारे सीमा सुरक्षा में लगे एसएसबी का कैंप भी है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><em>क्या कहते हैं कनीय अभियंता<&sol;em><&sol;strong><strong>&colon;-<&sol;strong><br>इस बाबत कनीय अभियंता ने बताया कि आपके द्वारा जानकारी मिला हैं&comma; दो दिनों के अंदर गड्ढे को भरवा देते हैं&comma; बरसात के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

आईआरआईए बिहार स्टेट चैप्टर वार्षिक सम्मेलन 2025 का सफल समापन

एम्स पटना में राइनोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन

पटना सिटी में इनरव्हील की बड़ी पहल