समाहरणालय स्थित सभा भवन में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विधि व्यवस्था&comma; भू-विवाद&comma; थाना जनता दरबार एवं धार्मिक संरचना इत्यादि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आहूत की गई। बैठक में अपर समाहर्ता श्री राज मोहन झा&comma; भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज&comma; अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज&comma; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज&comma; सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी&comma; अंचलाधिकारी&comma; थानाध्यक्ष एवं संबंधित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बैठक में मुख्य रूप से दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई&comma; थाना जनता दरबार &lpar;भू-विवाद&rpar; &lpar;राजस्व&rpar;&comma; थाना भवन के लिए भूमि की उपलब्धता &lpar;राजस्व&rpar;&comma; अनाधिकृत धार्मिक संरचना &lpar;गोपनीय&rpar;&comma; उत्पाद विभाग एवं विधि प्रशाखा&comma; निलाम पत्र&comma; खनन&comma; शस्त्र का नवीकरण &lpar;सामान्य शाखा&rpar;&comma; चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन &lpar;सामान्य शाखा&rpar;&comma; लोक शिकायत निवारण&comma; न्यायालय वाद &lpar;विधि प्रशाखा&rpar;&comma; भू-समाधान से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि की अंचल एवं थाना वार गहन समीक्षा की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान माह तक कुल भूमि विवादों से संबंधित 110 मामलों का निष्पादन किया गया है। मध निषेध की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान माह में छापेमारी के दौरान उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 216 अभियोग दर्ज किए गए हैं। कुल 436 की गिरफ्तारी हुई। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वहीं कुल 2700&period;21 ली0 शराब जब्त किया गया है। 26 वाहनों को भी जब्त किया गया है। इसी प्रकार अन्य विभागों की भी कार्य प्रगति एवं उपलब्धि से अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से थाना जनता दरबार का आयोजन करना सुनिश्चित करें। साथ ही भू-विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। भू-अतिक्रमण की समीक्षा के दौरान सीओ एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को लंबित सभी पुराने मामलों को प्राथमिकता के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन