जिलाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बढ़ते ठंड में अलाव की व्यवस्था

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटना&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> जिलाधिकारी&comma; पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन शाखा&comma; पटना द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।विभिन्न चौक-चौराहों&comma; बाजारों&comma; रैन बसेरों&comma; बस स्टैंड&comma; रेलवे स्टेशन&comma; अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।गांधी मैदान&comma; बांकीपुर बस स्टैंड&comma; पटना जंक्शन&comma; मौर्या होटल समीप रैन बसेरा पीएमसीएच&comma; डाक बंगला चौराहा&comma; कारगिल चौक&comma; फुलवारी शरीफ बाजार&comma; दानापुर अनुमंडल में विभिन्न चौक चौराहों सहित आज लगभग 25 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>डीएम डॉ सिंह ने आवश्यकता अनुसार इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। डीएम डॉ सिंह ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश