पत्रकार के साथ हुई मारपीट , आए दिन हो रहे पत्रकार के हमला में फिर एक इजाफा

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>धनबाद&lpar;न्यूज साभार&rpar;&colon; <&sol;strong>तोपचांची रविवार को तोपचांची थाना अंतर्गत वाटर बोर्ड में चल रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत के बाद खबर संकलन करने पहुंचे स्थानीय पत्रकार शकील अहमद तारा के ऊपर हमला कर दिया गया ‌। पत्रकार शकील अहमद तारा अपने जान बचाते हुए तोपचांची थाना पहुंच कर लिखित दिया । पत्रकार शकील अहमद तारा ने बताया की निमार्ण कार्य में अनियमितता बरतने की सुचना मिलने के बाद खबर संकलन करने पहुंचे थे तभी पेटी ठेकेदार तथा उसके लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया । हमला के क्रम में बाइक का चाबी &comma; मोबाइल फोन सभी कुछ छीन लिया गया ।‌ पत्रकार शकील अहमद तारा ने बताया कि हमने कुछ पिछले महीने में खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद काम को स्थगित करवा दिया गया जब पुनः काम चालू हुई तो फिर से अनियमितता बरता जा रहा था जिसके खबर संकलन करने जाने के बाद हमला कर दिया गया जिससे काफी अंदरूनी चोट आई है। विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा पत्रकार पर हमला काफी निंदनीय है । पत्रकार समाज के व्यक्ति के सामने वास्तविक चीजों को उजागर करता है । दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की हम मांग करते हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया