जीत के बाद भाजपा विधायक देवंती यादव ने क्षेत्र का किया भ्रमण, फुलकाहा को प्रखंड बनाने का किये वादे

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर।<&sol;strong> नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक देवंती यादव रविवार को जीत के बाद क्षेत्र का भ्रमण किये। भ्रमण सीमावर्ती पंचायत सोनापुर से प्रारंभ किये जो भोड़हर&comma; नवाबगंज&comma; फुलकाहा होते हुए मानिकपुर&comma; पथराहा&comma; घूरना हरिपुर&comma; बबुआन&comma; बसमतिया&comma; बेला आदि गांव के मंदिरों में माथा टेकी उस दौरान सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किये। वहीं लोगों ने भी श्री मति यादव को जीत की बधाई देते नहीं थके। लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती यादव को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिये। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>भ्रमण के दौरान सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में माता के दर्शन के पश्चात मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा वर्षों से फुलकाहा को प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है इस बार इस मामले को विधानसभा में रखा जाएगा। सरकार से जल्द नए प्रखंड फुलकाहा में बनाने की मांग की जाएगी साथ ही उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दर्ज दिलाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा शिक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करेंगे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कही की आज माता के दरबार में हम माता से मन्नतें मांगी हैं कि जनता की सभी मांगे पूर्ण करने में हमें शक्ति दे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल&comma; लोजपा &lpar;आर&rpar; जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह&comma;लोजपा जिलाउपाध्यक्ष रामवृक्ष पासवान&comma; लोजपा जिला सचिव रवि कुमार ठाकुर&comma; भाजपा जिला महामंत्री आलोक कुमार साहा&comma; प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक गुप्ता&comma; भाजपा फुलकाहा मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव&comma; फुलकाहा भाजपा पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण साह&comma; भाजपा मानिकपुर पंचायत अध्यक्ष निर्धन महतो&comma; श्याम देव यादव&comma; रोहित यादव &comma;गिरनंद पासवान&comma; सहाबीर साह&comma; निर्भय यादव&comma;राजा रक्षित&comma;प्रवीण झा&comma;जानू झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से मंत्री बनाने की मांग&colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>भ्रमण के दौरान जिला महामंत्री आलोक कुमार साहा&comma;जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल&comma;लोजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह&comma; जिला सचिव रवि ठाकुर&comma; जिलाउपाध्यक्ष रामवृक्ष पासवान&comma; निर्धन महतो&comma;निर्भय यादव&comma;मदन ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने पार्टी के शीर्ष नेताओं से श्रीमती देवंती यादव को मंत्री बनाने की मांग की है। उपस्थित लोगों ने कहा इस बार नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से देवंती यादव को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजे हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व इस क्षेत्र को मंत्री दें इसका अपील हम लोग करते हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश