नवादा(अवध भारती): नारदीगंज में बिजली नहीं रहने से लोगों को हो रही परेशानी नारदीगंज में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से प्रखंड के लोग परेशान हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी यह कहना बड़ा मुश्किल है. बिजली नहीं रहने से हम लोगों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं कोशला, ओड़ो, महादेव बीघा, नारदीडीह, सहजपुरा, पसई, बस्ती तथा अन्य क्षेत्र के ग्रामीणों ने विभाग से अनुरोध कर कहा कि इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए. ताकि सही समय से हम ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध हो सके।