अररिया(रंजीत ठाकुर): भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पोस्ट ऑफिस से कुसमोल जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। आक्रोशित ग्रामीण मिस्टर कुमार,रविंद्र मंडल,गौरव मंडल,नकुल पासवान,वकील पासवान,अर्जुन मंडल,विपिन मंडल,राकेश कुमार,श्रवण कुमार,बलराम मंडल,वीरेंद्र पासवान,पवन मंडल,लालू शर्मा,सूरज कुमार,सोनी देवी,अंजू देवी,अनीता देवी,जानकी देवी,अनोखा देवी आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया।
एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नही करने का बात बताया आगे उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से अब तक भी यह सड़क उद्धारक बाट जोह रहा है। जबकि हम लोग सड़क बनवाने को लेकर अपने सारे जनप्रतिनिधि से गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन कोई नेता सुध लेने को तैयार नही हो रहे हैं।
इसलिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं।और इतना ही नही हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्णरूपेण वोट का बहिष्कार भी करेंगे और हमारे क्षेत्र में जो प्रत्याशी जनसंपर्क करने आएंगे उसका खैर नही है।और आगे उन्होंने बताया कि हमलोग का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की सांसद या प्रशासन के तरफ से रोड बनवाने का लिखित आश्वासन नही दिया जाता है
या नही तो फिर अभिलंब मतदान से पहले रोड बनवाने का काम शुरू नही कर दिया जाता है।अगर ऐसा नही करते हैं तो बहुत जल्द हम सभी ग्रामीण प्रखंड सहित अनुमंडल कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक भी आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।