जमुई(मो० अंजुम आलम): केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों बिल को किसान और गरीब विरोधी बताते हुए भाकपा माले ने शहर के कचहरी चौक पर सड़क जाम कर दिया। और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव शंभु शरण सिंह ने कहा कि खेत-खेती और किसानों को बचाने के सवाल पर पूरे देश में किसानों का जबरदस्त आंदोलन चल रहा है. किसान आंदोलन पर मोदी सरकार दमन ढा रही है और लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
वहीं मौके पर उपस्थित आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि ये बिल किसानों के गुलामी का दस्तावेज़ है ,अपनी रोटी , अपनी खेत को पूंजीपतियों के लूट-कब्ज़ा और अपने खून -पसीने से अन्न उगाने वाले देश के भविष्य किसानों को बचाने के लिए आज पूरा भारत बंद है। जयराम तुरी, ने कहा कि जब से देश में केंद्र की सरकार बनी तब से लगातार किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। माले नेता सुभाष सिंह औऱ प्रबीन पांडे, ने कहा की आजदी के बाद देश के किसान और मजदुरो ने संघर्ष कर के जो भी अधिकार हासिल किया है उस सारे अधिकार को केंद्र सरकार खत्म करने पर आमदा है।इतिहास गवाह है कि जब जब देश के किसान मजदुरो छात्र नोजवानों पर सरकार द्वारा दमन ढाया गया है तब-तब लाल झंडा उठ खड़ा हुआ है। मौके पर छोटी सिंह, सुधिर मांझी, शांति देवी, छब्बू मांझी,अर्जुन मांझी, ब्रह्मदेव मांझी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।