पटनासिटी(रॉबिन राज, संवाददाता): “न्यूज़ क्राइम 24 ” चैनल के संपादक शम्भू जी के पिता जी परसुराम प्रसाद जी के श्राद्धकर्म एवं ब्रमभोज के मौके पर कई गण्यमान्य लोग उनके निवास स्थान किला रोड़ के कैमासिकोह इलाका पहुँचे, जहाँ गण्यमान्य लोगो ने समाज सेवी परसुराम जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया. साथ ही उनके द्वारा की गई कार्यो की सराहना की. बही समाज के लोगो ने परसुराम जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कर्मठ समाज सेवी के खो जाने दर्द महसूस किया. आपको ज्ञात हो कि क़िलारोड निवासी श्री परशुराम प्रसाद रामनवमी के पहले निकालने वाले पहले व्यक्ति थे. 80 वर्षीय की गत माह से ज्यादा तबीयत खराब चल रही थी. अंतः गुरुवार की शाम 8 बजकर कुछ मिनट पर अंतिम सांस लिए।