[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(स्वाति तुलस्यान): प्रभु श्री राम जी के पावन श्री राम मंदिर का अयोध्या धाम में शिलान्यास के मंगल अवसर पर मारवाड़ी सेवा समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में भगवान श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा शहीद भगत सिंह चौक के पास से निकलकर नगर भ्रमण कर आयोजन स्थल मुरारका कंपाउंड के पास समाप्त हुई. शोभायात्रा के आगे ढोल नगाड़े बज रहे थे भगवान श्री राम के झंडे पताके लिए श्री राम भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. आशीष जोनी ग्रुप द्वारा भगवान श्री राम की झांकी अपने आप में अलग छटा बिखेर रही थी भगवान श्री राम लक्ष्मण माता-सीता साथ में हनुमान चल रहे थे. आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था जहां भगवान के जीवन चरित्र पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई.
501 दीपमाला द्वारा दीपों की सजावट-
भगवान श्री राम की आरती 501 दीपमाला द्वारा दीपो की सजावट की गई भगवान को लड्डू का भोग लगाया गया समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि इस अवसर पर 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया मंच के अध्यक्ष पंकज लोयलका द्वारा रंगा रंग रंग बिरंगी आतिशबाजी छोड़ी गई भजन गायक सुधीर जी के द्वारा रामजी की निकली सवारी के साथ अन्य भजनों का प्रस्तुतीकरण हुआ शोभा यात्रा फुलौरी गंज बजाज प्लाजा मच्छरहटा होते हुए शहीद भगत सिंह चौक के पास समाप्त हुई.
कार्यक्रम को सफल बनाया-
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजु सुलतानियाँ, पप्पू कमलिया, सुभाष पोद्दार, बीटु खेतान, राजेश चौधरी, संदीप कमलिया, राजेश देवड़ा, राजेश डोरलिया, सनी साह, संजय झुनझुनवाला, दिलीप तुलसयान सहित अनेक सदस्य सक्रिय थे।