बलिया(संजय कुमार तिवारी): स्थानीय केशरिया वाहिनी जिलाध्यक्ष पूजा तिवारी के नेतृत्व में इस गैर राजनीतिक संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम व सीएम को पत्रक भेजकर महान स्वतंत्रता सेनानी दामोदर राव सावरकर को भारतरत्न देने की मांग की है ।
जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा है कि वीर सावरकर आजीवन देश व समाज की भलाई के लिये कार्य करते रहे है. परंतु दुर्भाग्य है कि देश के लिये अपना सर्वस्व निछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को आजतक भारतरत्न नही घोषित किया गया.
कहा कि 26 राज्यो में गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्यरत केशरिया वाहिनी की एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी के सीएम योगी जी से मांग है कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को तत्काल भारतरत्न घोषित करने की घोषणा की जाय।