अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को नरपतगंज के विधायक अनिल कुमार यादव के द्वारा एक दर्जन से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया गया।जिसमें चिर परिचित व लंबित श्यामनगर स्थित ध्वस्त रिंग बांध की मरम्मत तथा सड़क निर्माण का कार्य भी कराया जाना है. जिसका शिलान्यास रात के करीब 8:00 बजे के लगभग विधायक ने अपने लाव लश्कर के साथ आकर किया जबकि जिमराहि से पथरदेवा बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास 7:30 बजे के लगभग तो वही बालूगढ़ में 7:15 के बाद शिलान्यास किया गया जबकि विधायक के द्वारा गोखलापुर, खाबदह, रामघाट, डुमरिया सहित कई पंचायतों में भी सड़क का शिलान्यास हेतु आधारशिला रखी गई. सर्वाधिक चौंकाने वाला पहलू यह है कि चुनावी आहट के बीच रात के अंधेरे में विधायक के द्वारा शिलान्यास किया जाना कहीं जनता के साथ धोखा या छल तो नहीं चूंकि अधिकांश शिलान्यास में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,वार्ड सदस्यों तथा मुखिया तक को आमंत्रित नहीं किया गया तो वही सवाल यह भी उठता है की सड़क निर्माण की तकनीकी स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग का तो दिख लाया गया लेकिन अब तक कई योजनाओं का टेंडर भी नहीं हो पाया है जो कार्य की वास्तविकता पर ही सवाल खड़ा करता है तो वही ग्रामीण भी इसे महज एक चुनावी एजेंडा ही मान रहे हैं चुकी जिस योजना के निर्माण के लिए विधायक ने 3 वर्ष पूर्व यह कह कर ग्रामीणों को निराश किया कि मेरे पास निर्माण के लिए राशि नहीं है आखिर रातों-रात विधायक के पास ऐसा कौन सा कुबेर का खजाना हाथ लगा जो उन्होंने रात के अंधेरे में ही चुनाव से पूर्व कई जगह शिलान्यास किया ।यह सवाल आम जनता के दिलों दिमाग में कौंध रहा है.
इस बाबत सहायक अभियंता कामेश्वर प्रसाद ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नरपतगंज विधानसभा अंतर्गत जो भी सड़क का शिलान्यास किया जा रहा है,इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है,न ही विभाग के कोई पदाधिकारी शिलान्यास के समय मौजूद थे।