[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): शनिवार को मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के तत्वाधान में मुरारका कंपाउंड के बाहर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था जे अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. इस अवसर पर महिलाओं संग बच्चों ने देशभक्ति पर गीत गाकर लोगों को जगाने का काम किया. इस अवसर पर हजारों बच्चों के टॉफी बिस्कुट का वितरण किया गया. समारोह में संयोजक सुभाष पोद्दार, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान वर्धन मिश्र, रमेश मिश्रा, आनंद केसरी, रविकांत शुक्ला, राकेश ड्रोलिया, राजेश देवड़ा, राजेश ड्रोलिया, मनोज मुरारका, सनी साह, बिमल बरमेचा, बबलू मुरारका, प्रभु दयाल अग्रवाल, पप्पू कमलिया उपस्थित थे।