रांची(न्यूज़ क्राइम 24): रांची जिले में अपराधी लगातार लूट, हत्या और ठगी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. ताजा मामला कांके के सुकुरूहूटु रिंग रोड के पास का है, जहां एक बस डिपो बनाने के लिए व्यक्ति की जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया गया था. अधिग्रहण के बाद सरकार की तरफ से महरू मुंडा के खाता में 13,92,768 रुपए दिए गए थे, लेकिन गांव के तीन लोगों ने धोखे से व्यक्ति को बरगला कर खाते से रुपए गायब कर दिए. इसी कड़ी में पीड़ित महरू मुंडा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.
क्या है मामला-
कांके सुकुरूहूटु रिंग रोड के पास बस डिपो बनाने के लिये जमीन मालिक महरू मुंडा की जमीन को सरकार ने अधिग्रहण किया था. जिसके एवज में भू-अर्जन विभाग झारखंड ने महरू मुंडा के खाता में 1392768 रुपए डाले. महरू मुंडा अनपढ़ और अत्यंत गरीब है, इसी का फायदा उठाते हुए संजीव कुमार महतो ने 10,000 रूपये और बादल सिंह मुंडा ने 1,20,000 रुपए और शंकर खलखो जो अपने आप को भू-अर्जन विभाग रांची झारखंड का कर्मचारी बताता है ने 4,50,000 रुपए की ठगी कर ली. और धोखे से महरू मुंडा से अंगूठे का निशान लेकर बैंक की मिलीभगत से उसके खाता से अपने खाता में रूपया ट्रांसफर करा लिया है।