अररिया(सुभाष कुमार): नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. अमौना पंचायत के दीपोल स्थित वार्ड संख्या 10 निवासी 16 वर्षीय एक नाबालिक लड़की के साथ मंगलवार की रात्रि को 12:30 बजे के लगभग गांव के ही मो आदिल रशीद , पिता मो नसरुद्दीन ने घर में घुसकर बलात्कार किया तथा बलात्कार के पश्चात गांव से फरार बताए जाते हैं । पीड़िता की मां ने बथनाहा ओपी में आवेदन दिया है जिसकी पुष्टि करते हुए एसआई निरंजन ने कहा कि पीड़िता के मां के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है तथा कार्रवाई की जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए फारबिसगंज रेफरल भेजा गया है।