अररिया(सुभाष कुमार): नेपाल सरकार के द्वारा मंगलवार के सुबह 6 बजे से एक सप्ताह के लिये पूरे नेपाल में लोकडॉन किया है । लोकडॉन के आदेश के साथ ही सभी नागरिक को घर से बाहर नही निकलने का भी सख्त निर्देश दिया गया है । नेपाल सरकार के कोरोना नियन्त्रण उच्चस्तरीय समिति के द्वारा नेपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये एक सप्ताह तक किशी भी ब्यक्ति को घर से बाहर नही निकलने का आदेश जारी किया है। भारत नेपाल सीमा को भी पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. जबकि सोमवार को ही उच्चस्तरीय बैठक में नेपाल के आन्तरिक हवाई उडान मे भी रोक लगा दी गई है वही मंगलवार से सार्वजनिक यातायात को पूर्ण रुप से बन्द कर दिया गया है।