[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(संवाददाता, न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी पटना में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। ताजा मामला पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के दिवान मुहल्ला स्थित दुल्ली घाट का है। जहा पीड़ित व्यक्ति इरफान हुसैन ने पटना पुलिस व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लिखित आवेदन के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रहा है। बताया जाता है कि सैयद अफजल नामक व्यक्ति पटना सचिवालय व विधानसभा में सरकारी नौकरी के नाम पर अभी तक लाखो रुपये की ठगी कर चुका है। जहां पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पिछले वर्ष 2018 में सरकारी नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की गई थी वही पीड़ित व्यक्ति द्वारा 1 लाख रुपये दे दिया गया उसके बाद से नौकरी नही मिलने पर पैसा वापस मांगने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी मिल रही है जिसके बाद से पीड़ित व्यक्ति पटना पुलिस व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा ख़ातिर न्याय की मांग कर रहा है। वही इस पूरे मामले पर पुलिस जांच की बात दुहराते हुए कुछ बताने से इनकार कर रही है।