अररिया(सुभाष कुमार): स्थानीय विधायक मंचन केसरी ने बुधवार की संध्या के शाहबाजपुर स्थित मृत निशु के माता पिता के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दिया तथा न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया । ज्ञात हो कि तीन दीीनो पूर्व निशु की हत्या कर दी गई थी । विधायक ने परिवार के लोगों से कहा कि घटना अत्यंत ही दुखद है इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों से बात की गई है जल्द ही मामले का उद्भेदन का आश्वासन पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया है वहीं मौके पर बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को बुलाकर विधायक ने सभी जानकारी लिया तथा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का हर संभव निर्देश दिया । विधायक ने कहा कि परिजन की दयनीय स्थिति को देखते हुए हैं हर तरह का मदद दिया जाएगा।