[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(संवाददाता, न्यूज़ क्राइम 24): कोरोना युग में प्रतिभागियों में छुपी प्रतिभा को मंच मुहैया कराने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में नवरात्र के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब मौर्या द्वारा ऑनलाइन डांडिया गरबा और ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था की सभी महिलाओं ने एक से भले एक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रेसीडेंट वीणा सिंह, आईपीपी शोभा प्रसाद, बीभा चरण, पहाड़ी. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर शीला रंजन रहीं. वहीं फैंसी ड्रेस की जज नृत्यांगना मौसम शर्मा रही, पीडीसी, श्वेता सिन्हा, पीडीसी गायत्री अरीआणी रहीं. कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।