वहीं समाचार लिखे जाने तक परिजन धरना पर बैठे थे-
धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि वे लोग बरहट थाना अंतर्गत नूमर पंचायत के भूमिदान गांव के रहने वाले है। रविवार को सोखनी देवी को प्रसव के लिए मलयपुर अस्पताल लाया गया था। जहां बच्चा पेट में फंसा होने की बात कहकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। फिर सदर अस्पताल में कर्मियों ने जांच कर बताया कि महिला का ऑपरेशन होगा लेकिन उस वक़्त महिला चिकित्सक स्वेता सिंह ड्यूटी पर नहीं थी। फिर समाजसेवी धर्मराज राय ने इसकी सूचना सिविल सर्जन और सदर अस्पताल उपाधीक्षक को दिया। तब कई घंटे के बाद महिला चिकित्सक अस्तपाल पहुंची और महिला का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के उपरांत बच्चा एसएनसीयू में भर्ती कराने के लिए कहा गया तब वे लोग नवजात को वहां भर्ती कराया।
उसके बाद सोमवार की देर शाम एसएनसीयू के कर्मियों ने कहा कि उनके बच्चे की मौत हो गई है-घटना की जानकारी मिली है। मरीज काफी गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन होने के बाद बच्चा का स्थिति भी गंभीर बना हुआ था। चिकित्सक द्वारा काफी प्रयास किया गया था लेकिन दुख की बात है कि बच्चे की मौत हो गई। बहरहाल परिजनों के समझाया बुझाया जा रहा है।