[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): फतुहा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ एक बड़ी लूट की घटना होते-होते बच गई. मामला फतुहा व नदी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां रात्री करीब 2 बजे जेठली रेलवे क्रासिंग के पास एक गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया था. गोदाम में लाखों के रिलायंस, एयरटेल, जियो जैसी कई कंपनियों के केबल, कनेक्टर सहित अन्य महंगे उपकरण रखे हुए थे. चोरों ने सुनसान इलाका देखते हुए रात में चोरी करने का प्लान बनाया लेकिन पटना पुलिस की तत्परता से चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएं. मामले की जानकारी पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मिली. तुरंत उन्होंने नदी थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद व फतुहां थानाध्यक्ष को घेराबंदी कर छापेमारी का आदेश दिया. नदी थाना की पेट्रोलिंग तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक चोरों को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी और वे पुलिस को देखते ही खेत के रास्ते भाग निकले. हालांकि चोरों के लगभग 15-20 जोड़ी चप्पल भी घटनास्थल पर मिले जिससे साफ पता चलता है कि चोरों की संख्या 15-20 के आसपास होगी. वही केबल, उपकरण सहित चोरों ने रिंच, कटर भी वहां छोड़ दिए. इस मामले में पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि चोरों की पहचान कर ली गई है एवं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही पुरे पुलिस टीम को उन्होंने धन्यवाद किया जिनकी तत्परता से बड़ी लूट की घटना होते-होते बच गई।