[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अस्थाचल गामी सूर्य को पहली अर्घ देने के लिये श्रद्धालु थाल – सुप में फलो और ठेकुआ प्रसाद को सजा कर माथे पर दौरा लदा कर घाट की ओर रवाना हो रहे है । बही छठवर्ती भी भगवान सूर्य को अर्घ देने के लिए घरो से गंगा घाट की ओर निकल रहे है ! श्रद्धालु महिलाये छठ पूजा की गीत गाते हुए अलग – अलग झुण्ड में गंगा घाट की ओर बढ़ रहे है !छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का गंगा घाट पहुंचने का शिशिला शुरू हो गया है।बही पटना सिटी के गाय घाट,कंगन घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर कुछ ही देर बाद छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करेंगे। श्रद्धालु जहां अपने सर पर दौरा रखकर गंगा घाटों की ओर प्रस्थान करते नजर आ रहे हैं वही छठवर्ती छठ के मंगल गीत गाती हुई गंगा घाट पहुंच रही हैं। पटना सिटी के मालसलामी इलाके खतरनाक बुन्देल टोली घाट को देखते जिला प्रशासन की ओर से गंगा तट के पास सुरक्षित तलाव का निर्माण किया गया है।जहाँ छठव्रती भगवान भास्कर की अर्घ देगी। कोरोना महामारी को देखते कुछ सकजसेवी लोगो गंगा घाट पर बिना मास्क के जाने वाले लोगो के बीच मास्क और सेनेटाइज कार रहे है। छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आ रहा है। विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।