अररिया(सुभाष कुमार): भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी कस्टम के लिए क्लियरिंग का कार्य कर रहे सभी क्लीयरिंग एजेंट सी एच ए एवं ट्रांसपोर्टर के सहमति से बीते शनिवार को कोरोना को लेकर काम बंद करने का लिए गए निर्णय को रविवार को आननफानन मे बैठक आयोजित कर वापस ले लिया गया। अब क्लियरिंग एजेंसी , सीएचए व ट्रांसपोर्ट किसके दबाव पर पुनः लिए गए निर्णय को सिघ्र ही वापस लिया यह अहम है । बताया जा रहा है कि एलसीएस उपायुक्त के पहल पर कई दिशा निर्देश तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सतर्कता बरतते हुए कार्य करने को कहा गया । जिससे आयात निर्यात का कार्य पूर्ण रूप से पहले की भांति चालू रहे । इस दौरान कस्टम एसी शशि रंजन एवं डीके सिन्हा के साथ-साथ सभी अधिकारीगण उपस्थित थे । इन लोगों के प्रयास के बाद सभी सीएचए एवं ट्रांसपोर्टर ने अपनी बंदी का निर्णय को जो पारित किया गया था उसको वापस लिया गया रविवार से काम को फिर से पहले की भांति चालू रहेगी जिससे दोनों मित्र देश के आयात निर्यात का कोई असर नहीं पड़ेगा।