अररिया(रंजीत ठाकुर): केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन कल देर शाम दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके समर्थकों सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया. नरपतगंज की पूर्व विधायक एवं भाजपा नेत्री देवयंती यादव ने उनके निधन पर शोक जताया है अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि देश ने दलितों का एक कर्णधार खोया है,जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
वर्तमान में वे हाजीपुर लोकसभा सीट से प्रतिनिधित्व करते थे एवं उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान करीब पांच दशक से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय रहे थे। वर्तमान में उनके पुत्र चिराग पासवान एलजेपी को संभाल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे एवं दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिनों पूर्व ही उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। गुरुवार की देर शाम 74 वर्ष की आयु में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं दुःख जताया है।