बलिया(संजय कुमार तिवारी): पुलिस मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय कुख्यात डकैत हुआ गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से 01 अदद कट्टा , 02 अदद जिन्दा, 01 अदद खोखा कारतूस, 0.315 बोर ।
एक बोरी में 05 किलो 100 ग्राम गांजा व 01 अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर UP-60 AF 9832 व 01 अदद सैमसंग की-पैड मोबाइल व 2150 रू0 नकद बरामद मऊ देवरिया गोरखपुर,और आजमगढ़ में घटना को दिया था अंजाम।
मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ के समीप का मामला।