अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा पंचायत अंतर्गत एकमात्र एसबीआई का एटीएम अक्सर बंद ही रहता है अगर खुली भी रहती है तो कैश नहीं होती है । बथनाहा में यूको बैंक के अलावे अन्य कोई राष्ट्रीयकृत बैंक भी नहीं है ।जबकि यूको बैंक का भी यहाँ पहले एटीएम था जो अब बंद हो चुका है जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर तब जब कोरोना वायरस के कारण पूरे भारतवर्ष में लॉकडॉन की स्थिति है लोग आसानी से बैंकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । वही एटीएम बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों को निराशा ही मिल रही है लोगो के पास रुपया नही रहने के कारण अपनी रोजमर्रा की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है । स्टेट बैंक का एटीएम विगत तीन माह से बंद पड़ा है । इस बाबत पूछे जाने पर एटीएम के देखरेख कर्त्ता गिरेंद्र ठाकुर ने कहा की पहले एनसीआर एजेंसी के अंतर्गत यह एटीएम था लेकिन अब ईपीएस एजेंसी को सौंपा गया है । एजेंसी के द्वारा तकनीकी काम भी किया जा रहा था जिसे दस दिनों के अंदर चालू कर दिया जाना था। लेकिन लॉकडॉन की वजह से एजेंसी के लोग अब नहीं आ रहे हैं जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।