Patna(अजित यादव): पटना एम्स में मंगलवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 32 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है । एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शास्त्रीनगर पटना के 68 वर्षीय केशवेन्द्र कुमार, नासरीगंज पटना के 55 वर्षीय अनिल बारीक, समनपुरा पटना कि 54 वर्षीय नासरीन अंजुम, पाटलीपुत्रा के 70 वर्षीय रजनीकांत झा और आशियाना मोड़ के 29 वर्षीय प्रवीण कुमार की कोरोना से मौत हो गयी है । वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 32 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे पटना के 19, फुलवारीशरीफ के 5, सारण, गया, मुजफरपुर, नवादा, भोजपुर, बक्सर, सारण, मुंगेर, के मरीज शामिल हैं ।इसके आलावा एम्स में 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।