नवादा(अवध भारती): नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ,जहां जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एक को शोरूम को टारगेट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. थाना क्षेत्र के मिर्चाय गंज में रानी होंडा शो रूम में अपराधियों ने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास जम कर उत्पात मचाया, इस दरम्यान शो रूम के शीशे, लैपटॉप को भीतोड़ दिया साथ ही साथ 1,50,000 रुपये नगदी भी अपराधी ले भागे थे।